• स्रोत - संस्कृत

मो के गढ़वाली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • शहद, मधु, मऊ, शहद की छोटी मक्खी

Noun, Masculine

  • honey, a kind of honey bee.

मो के हिंदी अर्थ

सर्वनाम

  • मेरा

    उदाहरण
    . मो संपाति यदुपति सदा बिपति बिदारनहार ।

  • अवधी और ब्रजभाषा में 'मैं' का वह रूप जो उसे कर्ताकारक के अतिरिक्त और किसी कारक का चिह्न लगने के पहले प्राप्त होता है, जैसे, मोकों, मोंसों, इत्यादि

मो के ब्रज अर्थ

सर्वनाम

  • मुझको, मेरा , मेरी

    उदाहरण
    . कल करील की कुंज में रह्यो अरुझि मो चीर ।

मो के मैथिली अर्थ

सर्वनाम

  • उत्तमपुरुष सर्वनामक आधाररूप

Pronoun

  • base form of first person pronoun.

    उदाहरण
    . मोर, मोहि।

सूचनार्थ : औपचारिक आरंभ से पूर्व यह हिन्दवी डिक्शनरी का बीटा वर्ज़न है। इस पर अंतिम रूप से काम जारी है। इसमें किसी भी विसंगति के संदर्भ में हमें dictionary@hindwi.org पर सूचित कीजिए या सुझाव दीजिए।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा