मोच

मोच के अर्थ :

मोच के अंगिका अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • अंग के किसी जोड़ पर की नस का अपने स्थान से हट जाना

मोच के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • sprain
  • twist

मोच के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • सेमल का पेड़
  • केला
  • पाड़र का पेड़
  • शोभांजन वृक्ष
  • शरीर के किसी अंग के जोड़ की नस का अपने स्थान से इधर उधर खिसक जाना, चोट या आघात आदि के कारण जोड़ पर की नस का अपने स्थान से हट जाना (इसमें वह स्थान सूज जाता है ऐर उसमें बहुत पीड़ा होती है) जैसे,— उनके पाँव में मोच आ गाई है

मोच के अवधी अर्थ

संज्ञा

  • किसी अंग के ऐंठ जाने से आई चोट

मोच के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग, स्त्रीलिंग

  • केला. 2. सहिजन
  • हाथ-पैर, गर्दन आदि किसी अंग के जोड़ की नस में चोट आदि से शोथ और पीड़ा होना

मोच के कुमाउँनी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • हाथ-पाँव, गर्दन आदि किसी संग के जोड़ की नस में चोट आदि से पीड़ा होना, या उसका अपनी जगह से हट जाना

मोच के गढ़वाली अर्थ

मोच', मूंछ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • एक नस का दूसरी नस पर चढ़ जाने या मुड़ जाने की स्थिति |
  • ऊपरी होंठ के ऊपर उगने वाले बाल, जो पुरुषत्व के प्रतीक होते है

Noun, Feminine

  • sprain,twist.
  • moustaches.

मोच के ब्रज अर्थ

मोच', मीचि, मीचु

स्त्रीलिंग

  • मृत्यु , मौत

    उदाहरण
    . विक्रम समर्थ जाहि मीच हरखत है ।

  • मुड़कन , नस का अपने स्थान से हट जाना

    उदाहरण
    . ३०-सोच पंक जु सनी सुंदरि, मोच नैननि नीर सू० १०/४१०६/५१८

  • सेमल का पेड़ ; केला ; गोंद विशेष

सकर्मक क्रिया

  • बहाना, गिराना (आँसू);छुड़ाना

मोच के मगही अर्थ

हिंदी ; संज्ञा

  • शरीर के नस का अपनी जगह से हटना जिसके कारण पीड़ा होती है; मुरकने की स्थिति

मोच के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • हाथ-पाएरक जोड़ ऐंठएलासँ पीड़ा होएब

Noun

  • sprain, wrench.

मोच के मालवी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग, स्त्रीलिंग

  • शरीर के किसी अंग के जोड़ का कुछ भाग इधर उधर हट जाना, लचक जाना।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा