मोगली

  • स्रोत - फ़ारसी

मोगली के भोजपुरी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • लोहे का वह पत्तर जो बैलगाड़ी के टूटे हुए पहिये में मोड़कर लगाया जाता है;

    उदाहरण
    . मोगली खातिर लोहा के पतर ले आव।

Noun, Feminine

  • a curved iron piece attached to a broken axle in a bullock cart.

मोगली के हिंदी अर्थ

विशेषण

  • मुगल संबंधी, मुगलों का

    उदाहरण
    . काबुल गए पिया मोर आए बोलै मोगली बानी । आब कहतै मारे गइलैं, खटिया तर है पानी ।

मोगली के मगही अर्थ

संज्ञा

  • पैरों के अंगूठों में रस्सी के एक-एक छोर बाँध कर रस्सी को सिर के पीछे फँसाते हुए जमीन पर चित्त लिटाने की सजा, शायद मुगलों या मोगलों ने इसे प्रारंभ किया हो, पहले पाठशालाओं में यह सजा दी जाती थी

सूचनार्थ : औपचारिक आरंभ से पूर्व यह हिन्दवी डिक्शनरी का बीटा वर्ज़न है। इस पर अंतिम रूप से काम जारी है। इसमें किसी भी विसंगति के संदर्भ में हमें dictionary@hindwi.org पर सूचित कीजिए या सुझाव दीजिए।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा