मोही

मोही के अर्थ :

मोही के अंगिका अर्थ

विशेषण

  • मोहित करने वाला, प्रेम करने वाला

मोही के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; विशेषण

  • मोहित करने वाला

हिंदी ; विशेषण

  • मोह करने वाला, प्रेम करने वाला, स्नेह करने वाला
  • मोहयुक्त, मोहकारक
  • लोभी, लालची,
  • भ्रम या अविद्या में पड़ा हुआ, अज्ञानी

मोही के बघेली अर्थ

सर्वनाम

  • मुझे, मुझको, मेरे को

मोही के ब्रज अर्थ

मोहि

सर्वनाम

  • ब्रजभाषा और अवधी में उत्तम पुरुष 'मैं' का वह रूप जो किसी समय सभी कारकों में प्रयुक्त होता था वही रूप कालांतर में केवल कर्म और संप्रदान में प्रयुक्त होने लगा

मोही के मगही अर्थ

विशेषण

  • मोहने वाला, मोह में पड़ा
  • मोह पैदा करने वाला
  • लुभाने वाला

मोही के मैथिली अर्थ

मोहि

सर्वनाम

  • हमरा

Pronoun

  • to me.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा