mohraa meaning in bagheli
मोहरा के बघेली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- शतरंज की एक गोटी (पैदल)
मोहरा के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Masculine
- the mouth (of a pot, etc.), opening, facing
- fascia
- fore-end, stock
- a pawn in chess, chessman
मोहरा के हिंदी अर्थ
हिंदी ; संज्ञा, पुल्लिंग
- किसी बर्तन का मुँह या खुला भाग
- किसी पदार्थ का ऊपरी या अगला भाग
-
एक प्रकार की जाली जो बैल, गाय, भैंस इत्यादि का मुँह कसकर गिराँव के साथ बाँधने के लिए होती है, यह मुँह पर बाँधकर कस दी जाती है, जिससे पशु खाने पीने की चीज़ों पर मुँह नहीं चला सकता
उदाहरण
. किसान ने हल जोतते समय बैलों के मुँह पर छींका लगा दिया ताकि वे बगल के खेत की फ़सल को नुकसान न पहुँचाएँ। - सेना की अगली पंक्ति जो आक्रमण करने और शत्रु को हटाने के लिए तैयार हो
-
फ़ौज की चढ़ाई का रुख, सेना की गति
उदाहरण
. मोहरे में कुशल सैनिक होते हैं। . मही के महीपन को मोरयौ कैसे मोहरा। - कोई छेद वा द्वार जिससे कोई वस्तु बाहर निकले
-
चोली आदि की तनी या बंद
उदाहरण
. कंचुकी सूही कसे मोहरा अति फैलि चली तिगुनी परभासी। मानिक के भुजवंद चुरी माठी कैचन कंकन ओप प्रकासी।
फ़ारसी ; संज्ञा, पुल्लिंग
-
शतरंज की कोई गोटी
उदाहरण
. उसने बहुत कोशिश करके अपना मोहरा बचाया। - मिट्टी का साँचा जिसमें कड़ा, पछुआ इत्यादि ढालते हैं
- रेशमी वस्त्र घोटने का घोटना जो प्रायः बिल्लौर का बनता है
- सिंगिया विष
- सोने, चाँदी पर नक़्क़ाशी करने वालों का वह औजार जिससे रगड़कर नक़्क़ाशी को चमकाते हैं, दुआली
-
जहरमोहरा
उदाहरण
. बड़े भाग सरे सतगुरु मिलिगे घोरि पियाए जस मोहरा। कहै कदीर सुनो भाइ साधो गया साघ नहिं बहुरा।
मोहरा से संबंधित मुहावरे
मोहरा के अंगिका अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- किसी पात्र का मुख या खुला हुआ भाग, सेना की अगली पंक्ति, किसी पदार्थ का उपरी या अगला भाग
मोहरा के बज्जिका अर्थ
संज्ञा
- सर्प-विष उतारने की जड़ी-बूटी शतरंज की गोटी
मोहरा के मगही अर्थ
फ़ारसी ; संज्ञा, पुल्लिंग
- शतरंग की काई गोटी
- मिट्टी का सांचा
- एक खास प्रकार का काला पत्थर जिसमें साँप का विष दूर करने का गुण माना जाता है
- जहर मोहरा
- (मुखड़ा) मुख, चेहरा, चेहरा-मोहरा
- किसी वस्तु का सबसे ऊपर का या आगे का भाग, बैलगाड़ी का मोंहड़ा
मोहरा के मैथिली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- मोढ़ा, बैलगाड़ीमे चालकक आसन
Noun, Masculine
- driver's seat in cart.
मोहरा के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा