मोजरा

मोजरा के अर्थ :

  • स्रोत - अरबी

मोजरा के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • नर्तक-गायककें साइ देवासँ पूर्व नमूनाक रूपमे देखाओल नाच-गान
  • वेश्यालयमे वेश्याद्वारा सत्कारार्थ देखाओल नाच-गान

Noun

  • (said of singers and dancers) performance shown as sample.
  • performance shown as reception by harlots.

मोजरा के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • 'मुजरा'

    उदाहरण
    . लेत मोजरा सबहिं को जहँ लौं जीव जहान ।

मोजरा के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • संगीत कला का प्रदर्शन ; अभिवादन विशेष ; कटौती

मोजरा के मगही अर्थ

संज्ञा

  • मिनहा दी हुई राशि; वह राशि जो काट ली जाए या छूट दी जाए; वेश्याओं का बैठ कर गाना

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा