मोरंग

मोरंग के अर्थ :

मोरंग के हिंदी अर्थ

देशज ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • नेपाल देश का पूर्वी भाग जो कौशिकी नदी के पूर्व पड़ता है

    विशेष
    . संस्कृत ग्रंथों में इसी भाग को 'किरात देश' कहा गया है । इस देश में जंगल और पहाड़ियाँ बहुत हैं । इस देश का कुछ भाग जिला पुरनिया (बंगाल) में भी पड़ता है ।

मोरंग के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

मोरंग के अवधी अर्थ

संज्ञा

  • दूर का स्थान; इस नाम का एक स्थान नैपाल में है; जो बड़ा अस्वास्थ्यकर है; दूरी के अर्थ में मुलतान भी आता है; नै० काल ले बिरसे मोरङ झरनू, यदि मृत्यु तुम्हें भूल जाय तो मोरङ चले जाओ

मोरंग के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • नेपाल की तराई के पूर्व का देश

    उदाहरण
    . मोरंग कुमाऊँ आदि बांधव पलाऊँ सबै कहाँ "सों मनाऊँ जेते भूपति के गोत हैं ।

मोरंग के मगही अर्थ

अरबी ; संज्ञा

  • पुर्णियाँ (बिहार) से लगा नेपाल की एक सूबा या जिला; परदेश, दूर देश

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा