morchaa meaning in english
मोरचा के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Masculine
- a battle-front, front
- see मोरचा
- rust (also मुर्चा)
मोरचा के हिंदी अर्थ
मोर्चा
संज्ञा, पुल्लिंग
-
किसी (साहसिक) कार्य आदि में सबसे आगे का अमूर्त स्थान
उदाहरण
. सचिन ने घंटों तक मोर्चा संभालकर पाकिस्तानी टीम को धूल चटा दी । - जंग
-
वह स्थान जहाँ से गढ़ या नगर आदि की रक्षा की जाती है
उदाहरण
. सेना मोर्चे पर जमी हुई है । - अभियान
- मोरचा (जंग)
-
लोहे की ऊपरी सतह पर चढ़ आनेवाली लाल या पीली रंग की बुकनी की सी तह , जंग
विशेष
. लोहे पर जमनेवाली यह तह वायु और नमी के योग से रासायनिक विकार होने से उत्पन्न होती है । यह लाल बुकनी वास्तव में विकारप्राप्त लोहा ही है । - विशेषकर लोगों या वाहनों का समुदाय जो प्रदर्शन आदि के लिए क्रम में आगे बढ़ रहा हो
- जुलूस; जनप्रदर्शन
- वह गड्ढा जो गढ़ के चारों और रक्षा के लिये खोद दिया जाता है
- किसी (साहसिक) कार्य आदि में सबसे आगे का अमूर्त स्थान
- वह गड्ढा जो किले के चारों और सुरक्षा के लिए खोदा जाता है
-
दर्पण पर जमी हुई मैल
विशेष
. प्राचीन काल में दर्पण लोहे को माँजते माँजते चमकदार बनाए जाते थे, इसी से दर्पण के साथ 'मोरचा' शब्द का प्रयोग चला आ रहा । 'दर्पण' के लिये फारसी का 'आईना' शब्द वास्तव में 'आहना' का अपभ्रंश है, जिसका अर्थ 'लोहे का' होता है ।उदाहरण
. जब लग हिय दरपन रहै कपट मोरचा छाइ । तब ���ग सुंदर मीत मुख कैसे दृगन दिखाइ । . पहिर न भूषन कनक के कहि आवत एहि हेत । दरपन के से मोरचा देह दिखाई देत । - लोहे आदि पर चढ़ने वाला वह काला अंश जो हवा और नमी के प्रभाव से उत्पन्न होता है
- वह स्थान जहाँ से गढ़ या नगर आदि की रक्षा की जाती है
- वह सेना जो गढ़ के अंदर रहकर शत्रु से लड़ती है
- वह गड्ढा जो किले के चारों और सुरक्षा के लिए खोदा जाता है
- वह स्थान जहाँ से सेना, गढ़ या नगर आदि की रक्षा की जाती है , वह स्थान जहाँ खड़े होकर शत्रुसेना से लड़ाई की जाती है
- विशेषकर लोगों या वाहनों का समुदाय जो प्रदर्शन आदि के लिए क्रम में आगे बढ़ रहा हो
- मोरचा
- लोहे आदि पर चढ़ने वाला वह काला अंश जो हवा और नमी के प्रभाव से उत्पन्न होता है
- दर्पण या शीशे के ऊपर जमनेवाली मैल। पुं० [फा० मोरचाल] १. वह गड्ढा जो गढ़ के चारों ओर रक्षा के लिए खोदा जाता है। २. गढ़ के अन्दर रहकर शत्रु से लड़नेवाली सेना।
- लोहे की ऊपरी सतह पर जमनेवाली वह लाल या पीले रंग की मैल की-सी तह जो वायु और नमी के योग के कारण उसके अन्दर होनेवाले रासायनिक विकार से उत्पन्न होती है और जिस कारण लोहा कमजोर और खराब हो जाता है। जंग। क्रि० प्र०-जमना।-लगना। महा०-मोरचा खाना-मोरचा लगने से खराब होना।
मोरचा के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिएमोरचा के यौगिक शब्द
संपूर्ण देखिएमोरचा से संबंधित मुहावरे
मोरचा के अवधी अर्थ
संज्ञा
- लड़ाई का मुख्य स्थान; (२) मुर्चा
मोरचा के कन्नौजी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- लोहे में लगने वाली जंग. 2. जमा हुआ मैल. 3. चीटियों की एक जाति
- विपक्षियों से लोहा लेने के लिए निर्मित संघटन. 2. मोर्चे पर या उसके भीतर रहने वाली सेना
मोरचा के गढ़वाली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- युद्ध क्षेत्र में जमीन में खोदा जाने वाला खड्डा या खाई जिसमें छुप कर शत्रु का मुकाबला किया जाता है; किले के चारों ओर खोदी गई खाई
Noun, Masculine
- trench, ditch, entrenchment, fortification.
मोरचा के मगही अर्थ
संज्ञा
- लोहे का जंग; आईना आदि पर जमी मैल
- किला के चारों ओर सुरक्षा के लिए खोदा गया गढ़ा; वह स्थान जहाँ पर नगर, किला आदि की रक्षा के लिए सैनिकों का मोरचाबंदी की जाती है
मोरचा के मैथिली अर्थ
संज्ञा
- लड़ाइक मुहड़ा
Noun
- war front.
मोरचा के मालवी अर्थ
मोरचो
संज्ञा, पुल्लिंग
- लोहे पर चढ़ने वाला जंग, नाकाबंदी, सेना द्वारा अपने लिये जमाया हुआ सुरक्षित स्थान।
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा