moTaa meaning in malvi
मोटा के मालवी अर्थ
विशेषण
- बड़ा, जाड़ा, तगड़ा, सबल और सम्पन्न।
मोटा के अँग्रेज़ी अर्थ
Adjective
- fat, plump
- corpulent
- thick
- coarse, rough
- gross
मोटा के हिंदी अर्थ
संस्कृत ; विशेषण
-
जिसके शरीर में आवश्यकता से अधिक मांस हो, जिसका शरीर चर्बी आदि के कारण बहुत फूल गया हो, जिसका शरीर चर्बी आदि के कारण बहुत फूल गया हो, दुबला का उलटा, स्थूल शरीरवाला
उदाहरण
. मोटा आदमी, मोटा बंदर -
श्रेष्ठ, वरिष्ठ
उदाहरण
. अग्रज अनुज सहोदर जोरी, गौर श्याम गूंथै सिर चोटा। नंददास बलि बलि इहि सूरति लीला ललित सबहि बिधि मोटा। -
जिसका घेरा या मान आदि साधारण से अधिक हो
उदाहरण
. मोटा डंडा, मोटा छड़, मोटी कलम। -
जो ख़ूब चूर्ण न हुआ हो, जिसके कण ख़ूब महीन न हो गए हों, दरदरा
उदाहरण
. यह आटा मोटा है। -
बढ़िया या सूक्ष्म का उलटा, निम्न कोटि का, घटिया, ख़राब, जैसे,
उदाहरण
. तुम जानति राधा है छोटी। चतुराई अँग अंग भरी है, पूरण ज्ञान न बुद्धि की मोटी। . भूमि सयन पट मोट पुराना। . मोटा आनाज, मोटा कपड़ा, मोटी अक़्ल। -
जो देखने में भला न जान पड़े, भद्दा, बेडौल
उदाहरण
. हरि कर राजत माखन रोटी। मनु बारिज ससि बैर जानि कै गह्यौ सुधा ससुधौटी। मेली सजि मुख अंबुज भीतर उपजी उपमा मोटी। मनु बराह भूधर सह पुहुमी धरी दसन की कोटी। -
साधारण से अधिक, भारी या कठिन
उदाहरण
. दुर्बल को न सताइए जाकी मोटी हाय। बिना जीव की स्वाँस से लोह भसम ह्वै जाय। . बंदौ खल मल रूप जे काम भक्त अघ खानि। पर दुख सोइ सुख जिन्हें पर सुख मोटी हानि। . मोटी मार, मोटी हानि, मोटा ख़र्च। . नारि नर आरत पुकारत सुनै न कोऊ, काहू देवननि मिलि मोटी मूठ मार दो। -
घमंडी, अहंकारी, अभिमानी
उदाहरण
. मोटी दसकंध सो न दूवरो विभीषण सो बूझि परी रावरे की प्रेम पराधीनता।
हिंदी ; संज्ञा, पुल्लिंग
- बोझ गट्ठर
- मरवाँ ज़मीन, मार
संस्कृत ; संज्ञा, स्त्रीलिंग
- बला, वरियारा नाम का क्षुप, बरियारा
मोटा के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएमोटा के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिएमोटा के यौगिक शब्द
संपूर्ण देखिएमोटा से संबंधित मुहावरे
मोटा के अंगिका अर्थ
विशेषण
- दरदरा, बेडौल, मंद बुद्धि,अहंकारी, घटिया, स्थूल शरीर का मनुष्य, भद्दा
मोटा के कन्नौजी अर्थ
मोटो
विशेषण
- स्थूलकाय, मांसल. 2. जो पतला या वारीक न हो. 3. भारी
मोटा के मगही अर्थ
संज्ञा
- कपड़ा आदि में लपेटा या बँधा बड़ा बोझा
- धनी व्यक्ति
- (मोटरा) मोटरा, बड़ा गट्ठर
मोटा के मैथिली अर्थ
संज्ञा
- समेटि कमड़ामे बान्हल वस्तुजातक पैध पोटरी, बकोचा
Noun
- package, spl wrapped in a piece of cloth and tied together
अन्य भारतीय भाषाओं में मोटा के समान शब्द
पंजाबी अर्थ :
मोटा - ਮੋਟਾ
गुजराती अर्थ :
जाडुं - જાડું
स्थूल - સ્થૂલ
उर्दू अर्थ :
मोटा - موٹا
कोंकणी अर्थ :
मोठो
लट्ट
जाड
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा