मोटाई

मोटाई के अर्थ :

मोटाई के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • मोटा होना, स्थूलता. 2. मटरमस्ती. 3. धन या बल का कार्य

मोटाई के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • see under मोटा
  • fatness, plumpness, corpulence
  • thickness
  • coarseness, roughness
  • grossness

मोटाई के हिंदी अर्थ

हिंदी ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • मोटे होने का भाव , स्थूलता, पीवरता
  • शरारत , पाजीपन , बदमाशी

    उदाहरण
    . डगर डगर में चलहु कन्हाई समुझि न लागै बहुत मोटाई ।

मोटाई से संबंधित मुहावरे

मोटाई के गढ़वाली अर्थ

मुटै

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • मोटापन, चौड़ाई, घेरा

Noun, Feminine

  • width, thickness.

मोटाई के बघेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • मोटापा, घमंड बढ़ जाना, स्थूलता

मोटाई के मगही अर्थ

अरबी ; संज्ञा

  • मोटापन; मोटा होने का भाव; लंबाई, चौड़ाई के अतिरिक्त तीसरा पहल; तीसरे पहल का घेरा या नाप

मोटाई के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा