motii-chuur meaning in english
मोतीचूर के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Masculine
- very tiny sweetened balls of gram flour from which लड्डू is prepared
मोतीचूर के हिंदी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
-
मोती की तरह छोटी बूंदियों का लड्डू
उदाहरण
. मंदिर में गणेश चतुर्थी के दिन मोतीचूर बाँटा गया । - एक प्रकार का धान जिसकी फसल अगहन में तैयार होती है
- कुश्ती का एक पेंच जिसमें प्रतिद्धंद्धी के बाएँ पैर को अपने दाहिने पैर में फँसाकर और हाथ से उसका गला लपेटकर उसे चित कर देते हैं
मोतीचूर के अंगिका अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- छोटी बूदियों का लड्डू
मोतीचूर के कन्नौजी अर्थ
मोती चूर
- छोटी बूँदियों का लड्डू
मोतीचूर के मैथिली अर्थ
मोति-चूर
Noun, Masculine
- a variety of sweet
मोतीचूर के मालवी अर्थ
- बेसन की, घी या तेल में तली हुई बुँदिया जिसे शकर की चाशनी पिलाकर लड्डू बनाये जाते हैं।
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा