muchalkaa meaning in maithili
मुचलका के मैथिली अर्थ
- दे. मोचलका
मुचलका के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Masculine
- a personal bond
- recognizance
मुचलका के हिंदी अर्थ
संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग
- वह प्रतिज्ञापत्र जिसके द्वारा भविष्य में कोई काम, विशेषतः अनुचित काम, न करने अथवा किसी नियत समय पर अदालत में उपस्थित होने की प्रतिज्ञा की जाती है; और कहा जाता है कि यदि मुझसे अमुक अनुचित काम हो जायगा, अथवा मैं अमवुक समय पर अमुक अदालत में उपरिस्थत न होऊँगा, तो मैं इतना अर्थिक देड़ दूँगा, क्रि॰ प्र॰—लिखना, —लिखाना, —लेना
मुचलका के कन्नौजी अर्थ
तुर्की ; संज्ञा, पुल्लिंग
- कोई खास काम न करने या नियत तिथि पर हाजिर होने को प्रतिज्ञा-पत्र
मुचलका के बुंदेली अर्थ
- अपनी ही सम्पत्ति की जमानत, न्यायालय में नियत तिथि पर उपस्थित न होने पर अपनी सम्पत्ति से नियत राशि वसूल करने का अधिकार पत्र
मुचलका के मगही अर्थ
तुर्की ; संज्ञा
- जमानत का प्रतिज्ञा पत्र
मुचलका के मालवी अर्थ
विशेषण
- जमानती कार्यवाही।
मुचलका के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा