मुदा

मुदा के अर्थ :

  • स्रोत - अरबी

मुदा के मैथिली अर्थ

समुच्चयबोधक

  • किन्तु

Conjunction

  • but.

मुदा के अँग्रेज़ी अर्थ

Inexhaustible

  • but, the purport being, I mean to say

Noun, Masculine

  • issue
  • theme, intention

मुदा के हिंदी अर्थ

मुद्दा

अव्यय

  • तात्पर्य यह कि
  • मगर, लेकिन

संज्ञा, पुल्लिंग

  • विवेच्य विषय का स्वरूप और परंपरा
  • गरज, अभिप्राय, उद्देश्य, मंशा, मतलब, आशय

    उदाहरण
    . पलटू मेरी बन पड़ी मुद्दा हुआ तमाम।

  • वह उलझनवाली विचारणीय बात जिसका निराकरण सहज में न हो सके
  • वह विचार जिसे पूरा करने के लिए कोई काम किया जाए

मुदा के मगही अर्थ

मुद्दा

अव्यय

  • मतलब यह कि, मगर, परंतु

संज्ञा

  • विचारणीय तथ्य; मुख्य विषय; सिद्धांत

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा