मुद्दई

मुद्दई के अर्थ :

  • स्रोत - अरबी

मुद्दई के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • दावा करने वाला, वादो; बैरी दुश्मन

मुद्दई के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • a plaintiff
  • complainant

मुद्दई के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • दावा करनेवाला, दावादार, वादी
  • पु॰ दुश्मन, बैरी, शत्रु

    उदाहरण
    . मोहन मीत समीत गो लखि तेरी सनमान । अब सु दगा दै तू चल्यो अरे मुद्दई नाम ।

मुद्दई के मालवी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • दावा दायर करने का अभियोग करने वाला, शत्रु, दुश्मन, वादी।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा