mudgar meaning in maithili
मुद्गर के मैथिली अर्थ
संज्ञा
- मुङरा
Noun
- hammer, club, mace
मुद्गर के हिंदी अर्थ
मुदगर
संज्ञा, पुल्लिंग
- दे॰ ' मुदूगर'
- दे॰ 'मुगदर'
-
काठ का बना हुआ एक प्रकार का गावदुमा दंड़ , मुगदर , जोड़ी
विशेष
. यह मूठ की ओर पतला और आगे की ओर को ओर बहुत भारी होता है । इसे हाथ में लेकर हिलाते हुए पहलवान लोग कई तरह की कसरतें करते है । इससे कलाइयों और बाँहों में बल आता है । इसे जोड़ी भई कहते हैं क्योंकि इसकी प्रायः जोड़ी होती है जो दोनों हाथों में लेकर बारी बारी से पीठ के पीछे से घुमाते हुए सामने लाकर तानी जाती है । - प्राचीन काल का एक अस्त्र जो दंड़ के आकार का होता था और जिसके सिरे पर बड़ा भारी गोल पत्थर लगा होता था
- एक प्रकार की चमेली , मोगरा
- एक प्रकार की मछली
- कोरक , कली (को॰)
- हथौड़ा या मुगरा , जैसे, मोहमुदगर (को॰)
मुदगर के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा