मुड़ला

मुड़ला के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

मुड़ला के अंगिका अर्थ

विशेषण

  • मुंडा, बिना बाल का

संज्ञा, पुल्लिंग

  • वृक्ष का ठूंठ, मस्तक,सिर कटा हुआ सिर, अधम नीच

मुड़ला के हिंदी अर्थ

विशेषण

  • जिसके सिर पर बाल न हों, बिना बालवाला, मुंडा

    उदाहरण
    . कच- खुबिआँ धर काजर कानी नकटी पहरै वेसरि । मुड़ली पटिया पारे सँवारै कोढ़ी लावै केसरि ।

मुड़ला के ब्रज अर्थ

विशेषण

  • गंजा , जिसके सिर पर बाल न हो

मुड़ला के मगही अर्थ

संज्ञा

  • (मुंडा) उत्कृष्ट जाति के गेहूँ का एक प्रभेद जिसकी बालियों में सुंग नहीं होते

मुड़ला के मैथिली अर्थ

  • मुण्डा, बिनु सींधक (बड़द): बिनु झोंकक (छत): बिनु केसक (माथ)
  • (cattle) without horn; (head) without hair; (roof) without parapet.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा