muhaavaraa meaning in english
मुहावरा के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Masculine
- idiom
- expression
- practice, habit
मुहावरा के हिंदी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- लक्षण या व्यंजना द्वारा सिद्ध वाक्य या प्रयोग जो किसी एक ही बोली या लिखी जानेवाली भाषा में प्रचलित हो और जिसका अर्थ प्रत्यक्ष (अभिधेय) अर्थ से विलक्षण हो, रूढ़ लाक्षणिक प्रयोग, किसी एक भाषा में दिखाई पड़नेवाली असाधारण शब्दयोजना अथवा प्रयोग, जैसे,—'लाठी खाना' मुहावरा है; क्योंकि इसमें 'खाना' शब्द अपने साधारण अर्थ में नहीं आया है, लाक्षणिक अर्थ में आया है, लाठी खाने को चीज नहीं है, पर बोलचाल में 'लाठी खाना' का अर्थ 'लाठी का प्रहार सहना' लिया जाता है, इसी प्रकार 'गुल खिलाना' 'घर करना', 'चमड़ा खींचना', 'चिकनी चुपड़ी बातें' आदि मुहावरे के अंतर्गत हैं, कुछ लोग इसे 'रोजमर्रा' या 'बोलचाल' भी कहते हैं
- अभ्यास, आदत, जैसे,—आजकल मेरा लिखने का मुहावरा छूट गया है, क्रि॰ प्र॰—छूटना, —डालना, —पड़ना
-
किसी भाषा में प्रचलित वह पद जिसका अर्थ लक्षणा या व्यंजना द्वारा निकलता हो
उदाहरण
. मुहावरे के प्रयोग से भाषा रोचक एवं जीवंत हो जाती है । - लक्षणा या व्यंजना द्वारा सिद्ध वह रूढ़ वाक्य या प्रयोग जिसका अर्थ प्रत्यक्ष अर्थ से विलक्षण हो; शब्दों का वह क्रम या समूह जिसमें सब शब्दों का अर्थ एक साथ मिलाकर किया जाता है
- बोलचाल या बातचीत की एक पद्धति।
- अभ्यास
- वह शब्द, वाक्य या वाक्यांश जो अपने अभिधार्थ से भिन्न किसी और अर्थ में रूढ़ हो गया हो
मुहावरा के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएमुहावरा के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिएमुहावरा के मगही अर्थ
संज्ञा
- दे. 'मुहबरा', वाक्य अथवा वाक्यांश जिसका अभिधा द्वारा अर्थ न लगाकर लक्षणा या व्यंजना द्वारा निश्चित अर्थ का बोध हो
अन्य भारतीय भाषाओं में मुहावरा के समान शब्द
पंजाबी अर्थ :
मुहावरा - ਮੁਹਾਵਰਾ
गुजराती अर्थ :
कहेवत - કહેવત
महावरो - મહાવરો
उर्दू अर्थ :
मुहावरा - محاورہ
कोंकणी अर्थ :
वाक् प्रचार
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा