महूरत

महूरत के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

महूरत के अवधी अर्थ

  • दे० महूरत

संज्ञा, पुल्लिंग

  • मुहूर्त, अवसर

महूरत के हिंदी अर्थ

मुहूर्त

संज्ञा, पुल्लिंग

  • काल का एक नाम, दिन रात का तीसवाँ भाग
  • निर्दिष्ट क्षण या काल, समय, जैसे, शुभ मुहूर्त
  • १२ क्षण का समय
  • दो घटी का काल
  • ज्यौतिषी
  • फलित ��्योतिष के अनुसार गणना करके निकला हुआ कोई समय जिसपर कोई शुभ काम (यात्रा, विवाह) आदि किया याज, क्रि॰ प्र॰—निकलना, —निकालना, —देखना, —दिखलाना

संज्ञा, पुल्लिंग

  • दे॰ 'मुहूर्त'

    उदाहरण
    . ब्रह्म मुहूरति कुअँर कान्ह निज घर आए तब । गोपनि अपनी गोपी अपने ढिग पाई सब ।

  • सिनेमा की फिल्मों के आरंभ का मुहूर्त

संज्ञा, पुल्लिंग

  • १२ क्षण या २ दंड का समय, दे॰ 'मुहुर्त'

    उदाहरण
    . लागो मिलताँ खान सूँ, एख महूरत बेर ।

  • ज्योतिष के अनुसार गणना करके निकाला गया शुभ समय, शुभाशुभ काल, दिन-रात का तीसवाँ भाग, किसी काम के लिए निश्चित या स्थिर किया हआ विशिष्ट समय

महूरत के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

महूरत के कुमाउँनी अर्थ

मुहूरत

संज्ञा, पुल्लिंग

  • मुहूर्त, क्षण का समय, दो दण्ड या 48 मिनट का समय, विवाह, यात्रा आदि के लिए फलित ज्योतिष के अनुसार शुभाशुभ काल

महूरत के बुंदेली अर्थ

मुहूरत

संज्ञा, पुल्लिंग

  • दे. महूरत

महूरत के ब्रज अर्थ

मुहूर्त

  • काल का एक मान , रात दिन का तीसवाँ अंश ; शुभ घड़ी , किसी कार्य को करने का शुभ समय

पुल्लिंग

  • दे० 'महूर्त'

    उदाहरण
    . एकहि लगन सबन कर पकस्यो महूरत एक बिवाये।

महूरत के मैथिली अर्थ

मुहूर्त

संज्ञा

  • कोनो विशिष्ट कार्य आरम्भ करबाक ज्यौतिषानुसार शुभ घड़ी
  • कालक एक मान; लगभग 48 मिनट

Noun

  • lucky/auspicious moment as per astrology for starting any important work.
  • a unit to time; about 48 minute.

अन्य भारतीय भाषाओं में मुहूर्त के समान शब्द

उर्दू अर्थ :

साअत - ساعت

साअत-ए-सईद - ساعتِ سعید

मुहूरत - مہورت

पंजाबी अर्थ :

महूरत - ਮਹੂਰਤ

गुजराती अर्थ :

मुहूर्त - મુહૂર્ત

मुरत - મુરત

श्रीगणेश - શ્રીગણેશ

शुभारंभ - શુભારંભ

कोंकणी अर्थ :

महूर्त

शुभ

आरंभ सुरु

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा