मुखी

मुखी के अर्थ :

मुखी के हिंदी अर्थ

विशेषण

  • किसी विशिष्ट ओर या दिशा में मुख रखनेवाला, जैसे-अन्तर्मुखी, सूर्यमुखी, सर्वतो है मुखी
  • मुख से युक्त, मुखवाला, (यौ० के अन्त में) जैसे-नाहरमुखी, सूर्यमुखी आदि, उदा०-जो देखिअ सो हँसता मुखी, -जायसी

मुखी के अंगिका अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • धनुष की डोरी

मुखी के ब्रज अर्थ

विशेषण

  • मुखों वाली

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा