मुख़्तार

मुख़्तार के अर्थ :

  • स्रोत - अरबी

मुख़्तार के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • an agent, attorney

मुख़्तार के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • जिसे किसी ने अपना प्रति- निधि बनाकर कोई काम करने का अधिकार दिया हो
  • एक प्रकार के कानूनी सलाहकार और काम करनेवाले जो वकील से छोटे होते हैं और प्रायः छोटी अदालतों में फौजदारी या माल के मुकदमे लड़ते हैं
  • एक प्रकार का क़ानूनी सलाहकार जो पद में वकील से छोटा होता है

    उदाहरण
    . आज मुखतार कचहरी नहीं आया है।

  • किसी की ओर से कोई काम करने के लिए नियुक्त व्यक्ति
  • वह व्यक्ति जिसे किसी से विशिष्ट अवसरों पर कुछ विशेष प्रकार के काम प्रतिनिधि के रूप में करने का वैध अधिकार मिला होता है

मुख़्तार के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

मुख़्तार के गढ़वाली अर्थ

मुखतार, मुखत्यार

संज्ञा, पुल्लिंग

  • किसी व्यक्ति के प्रतिनिधि के रूप में कोर्ट-कचहरी में कार्य करने वाला व्यक्ति 2. वकील से छोटा कानूनी सलाहकार

Noun, Masculine

  • attorney, agent, one who represents someone in court etc.; a legal advisor other than the lawyer.

मुख़्तार के मैथिली अर्थ

मुखतार

संज्ञा

  • विधिवत् प्राधिकृत प्रतिनिधि

Noun

  • legal representative, attorney.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा