मुख़्तारी

मुख़्तारी के अर्थ :

  • स्रोत - अरबी

मुख़्तारी के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • मुख़्तार होकर दूसरे के मुकदमे लड़ने का काम
  • मुख़तार का काम या पेशा; प्रतिनिधित्व

    उदाहरण
    . मनोहर मुख्तारी से अच्छा पैसा कमा लेता है।

  • प्रतिनिधि या कार्यकर्ता होने की अवस्था या भाव
  • सरबराही, अगुवाई, प्रधानता, अधिकार, अभिकर्ता, स्वावलंबन, स्वतंत्र, मुख्तार अर्थात प्रतिनिधि होने की, अवस्था या भाव, कलक्ट्री और तहसील में वकालत का काम, जो वकील के दर्जे से कम होता है, आज़ाद होना

मुख़्तारी के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • attorneyship

मुख़्तारी के कन्नौजी अर्थ

मुखतारी

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • मुखतार का काम या पेशा

मुख़्तारी के मैथिली अर्थ

मुखतारी

संज्ञा

  • मुखतारक व्यवसाय

Noun

  • profession of Mukhtar.

मुख़्तारी के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा