मुक्की

मुक्की के अर्थ :

मुक्की के अंगिका अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • मुक्का, घूँसा, मुक्को की मार

मुक्की के हिंदी अर्थ

हिंदी ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • मुक्का , घूँसा
  • वह लड़ाई जिसमें मुक्कों की मार हो

    उदाहरण
    . मुक्की सु किज्जे मार, तहवीर टुटठहि झार ।

  • आटा गूँधने के उपरांत उसे मुठ्ठियों से बार बार दबाना जिससे आटा नरम हो जाता है , क्रि॰ प्र॰—देना , लगाना
  • हाथ पैर आदि दबाने की क्रिया , मुठ्ठियाँ बाँधकर उससे किसी के शरीर पर धीरे धीरे आघात करना, जिससे शरीर की शिथिलता और पीड़ा दूर होती है , क्रि॰ प्र॰—मारना , —लगाना

मुक्की के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • पहलवानों द्वारा शरीर की थकान मिटाने के लिए शरीर पर लगवाये जाने वाले हलके-हलके मुक्के

मुक्की के मगही अर्थ

अरबी ; संज्ञा

  • छोटा मुक्का, मुक्के से हल्का प्रहार

मुक्की के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • सूगाक एक अभेद

Noun

  • a variety of parrot.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा