muktak meaning in maithili

मुक्तक

मुक्तक के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

मुक्तक के मैथिली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • कथा-सूत्रमे अबद्ध छुट्टा लघु काव्य

Noun, Masculine

  • short poem not linked with any story, stray verse.

मुक्तक के हिंदी अर्थ

संज्ञा

  • प्राचीन काल का एक प्रकार का अस्त्र जो फेंककर मारा जाता था
  • एक प्रकार का काव्य जो एक ही खंड या पद्य में पूरा होता है

    विशेष
    . वह कविता जिसमें कोई एक कथा या प्रसंग कुछ दूर तक न चले, फुटकर कविता, 'प्रबंध' का उलटा जिसे 'उद् भट' भी कहते हैं।

    उदाहरण
    . मुक्तक या उद् भट में जो रस को रस्म अदा की जाती है उसमें ग्रीष्म दशा का समावेश नहीं होता।

मुक्तक के यौगिक शब्द

संपूर्ण देखिए

मुक्तक के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा