मुलम्मा

मुलम्मा के अर्थ :

मुलम्मा के हिंदी अर्थ

अरबी ; विशेषण

  • चमकता हुआ
  • जिसपर सोना या चाँदी चढ़ाई गई हो, सोना या चाँदी चढ़ा हुआ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • वह सोना या चाँदी जो पत्तर के रूप में, पारे या बिजली आदि की सहायता से, अथवा और किसी विशेष प्रक्रिया से किसी धातु पर चढ़ाया जाता है , किसी चीज पर चढ़ाई हुई सोने या चाँदी की पतली तह , गिलट , कलई , झाल

    विशेष
    . साधारणतः मुलम्मा गरम और ठंढा दो प्रकार का होता है । जो मुलम्मा कुछ विशिष्ट क्रियाओं से आग की सहायता से चढ़ाया जाता है, वह गरम कहलाता है, और जो बिजली की बेटरी से अथवा और किसी प्रकार बिना आग की सहायता से चढ़ाया जाता है, वह ठंढा मुलम्मा कहलाता है । ठंढे की अपेक्षा गरम मुलम्मा अधिक स्थायी हाता है ।

  • किसी पदार्थ, विशेषतः धातु आदि का चाँदी या सोने का दिया हुआ रूप , क्रि॰ प्र॰—करना , —चढ़ना , —चढ़ाना , —होना
  • वह बाहरी भड़कीला रूप जिसके अंदर कुछ भी न हो , ऊपरी तड़क भड़क

मुलम्मा के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • gilding, plating
  • coating
  • external show, ostentation

मुलम्मा के कन्नौजी अर्थ

फ़ारसी ; संज्ञा, विशेषण, पुल्लिंग

  • चमकाया हुआ
  • कलई, सोने या चाँदी का पानी जो दूसरी धातु पर चढ़ाया जाय 2. दिखावा

मुलम्मा के बघेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • काँच के दानों का माला, लड़ी मनका वाला नारियों का मन का

मुलम्मा के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • एक धातु पर चढ़ाया गया दूसरी धातु का पानी, नकली तड़क-भड़क झूठा व्यवहार

मुलम्मा के मगही अर्थ

अरबी ; संज्ञा

  • किसी वस्तु, खास कर धातु पर, चढ़ाई गई गिलट की पतली परत; दिखावट, टीमटाम; खुशामद की मीठी बात

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा