multaanii meaning in hindi

मुलतानी

मुलतानी के अर्थ : हिंदी , English

  • स्रोत - हिंदी

मुलतानी के हिंदी अर्थ

विशेषण

  • मुलतान का, मुलतान संबंधी

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • दोपहर के समय गाई जाने वाली एक रागिनी जिसमें गांधार और धैवत् कोमल, शुद्ध निषाद और तीव्र मध्यम लगता है तथा इनके अतिरिक्त तीनों स्वर शुद्ध लगते हैं

    विशेष
    . संगीत शास्त्र में इसे श्रीराग की रागिनी कहा है और हनुमत् के मत से यह दीपक राग की रागिनी है। इसके गाने का समय 21 से 24 दंड तक है।

  • एक प्रकार की बहुत कोमल और चिकनी मिट्टी जो मुलतान से आती है

    विशेष
    . इसका रंग बादामी होता है और यह प्रायः सिर मलने में साबुन की तरह काम में आती है। इससे सोनार लोग सोना भी साफ करते हैं और छीपी लोग इससे अनेक प्रकार के रंगों में अस्तर देते हैं। साधु आदि इससे कपड़ा रँगते हैं।

  • मुलतान और उसके आस-पास की बोली जो पश्चिमी पंजाबी की एक शाखा है

संज्ञा, पुल्लिंग

  • मुलतान देश के निवासी

मुलतानी के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

मुलतानी के यौगिक शब्द

संपूर्ण देखिए

मुलतानी से संबंधित मुहावरे

मुलतानी के अँग्रेज़ी अर्थ

Adjective

  • of or belonging to Multan (a West Punjab town now in Pakistan)

सूचनार्थ : औपचारिक आरंभ से पूर्व यह हिन्दवी डिक्शनरी का बीटा वर्ज़न है। इस पर अंतिम रूप से काम जारी है। इसमें किसी भी विसंगति के संदर्भ में हमें dictionary@hindwi.org पर सूचित कीजिए या सुझाव दीजिए।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

बेहतर और सरल अनुभव के लिए हिन्दवी डिक्शनरी ऐप

डाउनलोड कीजिए

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा