मुंड

मुंड के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

मुंड के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • the head
  • head severed from the trunk

मुंड के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • गरदन के ऊपर का अंग जिसमें केश, मस्तक, आँख, मुँह आदि होते हैं , सिर
  • पुराणानुसार राजा बलि के सेनापति एक दैत्य का नाम
  • एक दैत्य जो चंड का भाई था
  • भात पकाने पर निकलने वाला पानी
  • राजा बलि का एक सेनापति
  • एक दैत्य जो चंड का भाई था

    उदाहरण
    . मुंड को दुर्गा ने मारा था ।

  • गरम प्रदेशों में पाया जाने वाला एक जलीय पक्षी
  • राजा बलि का एक सेनापति

    उदाहरण
    . मुंड का वर्णन पुराणों में मिलता है ।

  • शुंभ के सेनापति एक दैत्य का नाम

    विशेष
    . यह शुंभ की आज्ञा से भगवती के साथ लड़ा था और उन्हीं के हाथों मारा गया था । इसका भाई चंड था । चंड और मुंड का वध करने के कारण ही भगवती का नाम चामुंडा पड़ा था ।

  • राहु ग्रह
  • गरम प्रदेशों में पाया जाने वाला एक जलीय पक्षी
  • मुंडन करनेवाला, हज्जाम
  • वृक्ष का ठूँठ
  • कटा हुआ सिर
  • कटा हुआ सिर, पद-मुंड-माला
  • बोल नामक गंध द्रव्य
  • एक उपनिषद् का नाम
  • सिर
  • मुंडित शिर
  • एक प्रकार का लौह , मंडूर
  • गायों का समूह या मंडल

विशेषण

  • मुंड़ा हुआ, मुंडा, बिना बात का
  • अधम, नीच

मुंड के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

मुंड के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • सिर, मूँड़, मस्तक

मुंड के गढ़वाली अर्थ

मुण्ड, मुण्डु

संज्ञा, पुल्लिंग

  • सिर|

Noun, Masculine

  • head.

मुंड के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • मस्तक , सिर

    उदाहरण
    . मंड मतवारे गिर झुंड मतवारे से ।

  • दैत्य शुभ का एक दैत्य सेनापति

मुंड के मगही अर्थ

संज्ञा

  • गरदन के ऊपर का भाग, सिर, कटा हुआ सिर; पेड़ का ठूंठ

मुंड के मैथिली अर्थ

मुण्ड

संज्ञा

  • मूड़ी

Noun

  • head.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा