मुंगा

मुंगा के अर्थ :

मुंगा के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • coral

मुंगा के हिंदी अर्थ

हिंदी ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • समुद्र में रहनेवाले एक प्रकार के कृमियों के समूहपिंड की लाल ठठरी जिसकी गुरिया बनाकर पहनते हैं , इसकी गिनती रत्नों में की जाती है

    विशेष
    . समुद्रतल में एक प्रकार के कृमि खोलड़ी की तरह का घर बनाकर एक दूसरे से लगे हुए जमते चले जाते हैं । ये कृमि अचर जीवों में हैं । ज्यों ज्यों इनकी वंशवृद्धि होती जाती है, त्यों त्यों इनका समूहपिंड थूहर के पेड़ के आकार में बढ़ता चला जाता है । सुमात्रा और जावा के आसपास प्रशांत महासागर में समुद्र के तल में ऐसे समूहपिंड हजारों मील तक खड़े मिलते हैं । इनकी वृद्धि बहुत जल्दी जल्दी होती है । इनके समूह एक दूसरे के ऊपर पटते चले जाते हैं जिससे समुद्र की सतह पर एक खासा टापू निकल आता है । ऐसे टापू प्रशांत महासागर में बहुत से हैं जो 'प्रवालद्वीप' कहलाते हैं । मूँगे की केवल गुरिया ही नहीं बनती; छड़ी, कुरसी आदि चीजें भी बनती हैं । आभूषण के रूप में ���ूँगे का व्यवहार भी मोती के समान बहुत दिनों से है । मोती और मूँगे का नाम प्रायः साथ साथ लिया जाता है । रत्नपरीक्षा की पुस्तकों में मूँगे का भी वर्णन रहता है । साधारणतः मूँगे का दाना जितना ही बड़ा होता है, उतना अधिक उसका मूल्य भी होता है । कवि लोग बहुत पुराने समय से ओठों की उपमा मूँगे से देते आए हैं ।

  • एक प्रकार का रेशम का कीड़ा जो आसाम में होता है
  • एक प्रकार के समुद्री कीड़ों की लाल ठठरी जिसकी गिनती रत्नों में होती है

    उदाहरण
    . मूँगा एक कीमती रत्न है ।

  • समुद्र से प्राप्त एक प्रकार का रत्न
  • प्रवाल

देशज ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • एक प्रकार का गन्ना जिसके रस का गुड़ अच्छा होता है

संस्कृत ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • पुराणानुसार एक देवी का नाम
  • एक देवी

मुंगा के कन्नौजी अर्थ

मूँगा

संज्ञा, पुल्लिंग

  • प्रवाल, एक रत्न जो माला के रूप में पहना जाता है, यह दवा के काम आता है

मुंगा के बुंदेली अर्थ

मूँगा

संज्ञा, पुल्लिंग

  • लाल रंग का अपारदर्शी रत्न जो समुद्र में पाया जाता है तथा मंगल ग्रह की शांति हेतु धारण किया जाता है

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा