मुंगरा

मुंगरा के अर्थ :

मुंगरा के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • गोल मुठियादार लकड़ी जो ठोंकने पीटने के काम आती है

मुंगरा के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • mallet, wooden hammer

मुंगरा के हिंदी अर्थ

मुँगरा

संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • हथौड़े के आकार का काठ का बना हुआ वह औजार जो किसी प्रकार का आघात करने या किसी चीज के पीटने ठोंकने आदि के काम आता है, जैसे, खूँटा गाड़ने का मुँगरा, घंटा बजाने की मुँगरी, रँगरेजों की मुँगरी अदि, काठ का बड़ा हथौड़ा

    उदाहरण
    . कहै कबीर नर अजहुँ न जागा । जम को मुँगरा बरसन लागा ।


हिंदी ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • नमकीन बुँदियाँ

मुंगरा के अवधी अर्थ

मुङरा

  • बड़ी मुँगरी

मुंगरा के कन्नौजी अर्थ

मुँगरा

संज्ञा, पुल्लिंग

  • गोल मुठियादार लकड़ी जो ठोकने-पीटने के काम आती है

मुंगरा के गढ़वाली अर्थ

  • कपड़े धोने या अनाज की बाली से पीटकर दाने निकालने के लिए बना लकड़ी का छोटा मुद्गर

  • a mallet, a wooden hammer used to beat the soiled clothes while washing or to beat the ears of corn to separate the seeds from their shell.

मुंगरा के मैथिली अर्थ

मुङरा

संज्ञा

  • थापी
  • हराह मालक गरदनिमे लटकाओल काठक डण्टा

Noun

  • wooden flat hammer, mallet, maul.
  • a log hurdle hung down the neck of fugitive cattle.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा