mu.nh meaning in hindi
मुँह के हिंदी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
-
प्राणी का वह अंग जिससे वह बोलता और भोजन करता है , मुखविवर
विशेष
. प्रायः सभी प्राणियों का मुँह सिर में होता है और उससे वे खाने का काम लेते हैं । शब्द निकालनेवाले प्राणी उससे बोलने का भी काम लेते हैं । अधिकांश जीवों के मुँह में जीभ, दाँत और जबड़े होते हैं; और उसे खोलने या बंद करने के लिये आगे की ओर ओंठ होते हैं । पक्षियों तथा कुछ और जीवों के मुँह में दाँत होते । कुछ छोटे छोटे जीव ऐसे भी होते हैं जिनका मुँह पेट या शरीर के किसी और भाग में होता है । २उदाहरण
. कतओक दैत्य मारि मुँह मेलत कतओ उगलि कैल कूड़ा । -
मुनष्य का मुखबिबर
विशेष
. प्रायः गरमी आदि के रोग में पारा आदि कुछ विशिष्ट औषद खाने से ऐसा होता है । - मनुष्य अथवा किसी और जीव के सिर का अगला भाग जिसमें माथा, आँखें, नाक, मुँह, कान, ठोड़ी और गाल आदि अंग होते हैं , चेहरा
-
दाह कर्म करना , मुरदे को जलाना , (उपेक्षा॰) , (३) कुछ ले देकर दूर करना , (अपना) मुँह टेढ़ा करना=मुँह फुलाना , अप्रसन्नता या असतोष प्रकट करना , (दूसरे का) मुँह टेढ़ा करना= दे॰ 'मुँह तोड़ना' , मुँह ढाँकना=किसी के मरने पर उसके लिये शोक करना या रोना , (मुसल॰) , (किसी का) मुँह ताकना=(१) किसी का मुखापेक्षी होना , किसी के मुँह की और, कुछ पाने आदि की आशा से देखना
विशेष
. प्रायः लाग मानते है कि प्रातःकाल सोकर उठने के समय शुभ या अशुभ आदमी का मुँह देखने का फल दिन भर मिला करता है । . इसके साथ संयो॰ क्रि॰ लेना या बैठना आदि का भी प्रयोग होता है ।उदाहरण
. इमान जामिन की दोहाई जिस तरह पीठ दिखाते हो उसी तरह मुँह भी दिखाओ । - किसी पदार्थ के ऊपरी भाग का विवर जो आकार आदि में मुँह से मिलता जुलता हो , जैसे,—इस बरतन का मुँह बाँधकर रख दो
- सूराख , छिद , छद्र , जैसे,— दो दिन में इस फोड़े में मुँह हो जायगा
- मुलाहजा , मुरव्वत , लिहाज , जैसे,—हमे��� तो खाली तुम्हारा मुँह है; उससे तो हम कभी बात ही नहीं करते
- योग्यता , सामर्थ्य , शक्ति , जैसे,—तुम्हारा मुँह नहीं है कि तुम उसके सामने जाओ
- साहस , हिम्मत
- ऊपरी भाग , उपर की सतह या किनारा
मुँह के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएमुँह के यौगिक शब्द
संपूर्ण देखिएमुँह से संबंधित मुहावरे
मुँह के कन्नौजी अर्थ
मुँहु
संज्ञा, पुल्लिंग
- प्राणियों के शिरोभाग में स्थित वह छिद्र जिससे आहार ग्रहण किया जाता है, बोला जाता है, मुख
मुँह के ब्रज अर्थ
मुंह
पुल्लिंग
-
मुख , आनन
उदाहरण
. तुम हमकौं कहें-कहें न उबार्यो पियो काली मुंह फैनु।
मुँह के मगही अर्थ
- प्राणियों के खाने-पीने और बोलने का अंग; चूल्हे में ईंधन झोकने का छेद; कोठी,ठेध आदि से अन्न बाहर गिराने का छेद; भभका, आन; बरतन तथा बर्तननुमा अन्य पदार्थ का खुला भाग, जिससे उसका उपयोग होता है; छेद, सुराख, बिल; खुलने या निकलने की दिशा, यथा: पूरब मुंह के घर
- कलंक; बदनामी; बेइज्जती, किसी को कलंकित करने का काम
- खोटी या ओछी बात बोलने वाला; अपशब्द या अशिष्ट कथन करने वाला, खरी खोटी सुनाने वाला
- मुँह दुबरई, दे. 'मुँहचोर'
- मुँह दुबरई, दे. 'मुँहचोर'
- नववधु का मुह देखने का रस्म , दे. 'मुँहछुआई'
- नि:संकोच बोलने वाला, जो किसी की बात का तुरत जवाब , दे. 'मुँहफट'
- खाद्य पदार्थ उपलब्ध रहने पर भी न खाना
मुँह के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा