mu.nh meaning in braj
मुंह के ब्रज अर्थ
पुल्लिंग
-
मुख , आनन
उदाहरण
. तुम हमकौं कहें-कहें न उबार्यो पियो काली मुंह फैनु।
मुंह के हिंदी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
-
प्राणी का वह अंग जिससे वह बोलता और भोजन करता है , मुखविवर
विशेष
. प्रायः सभी प्राणियों का मुँह सिर में होता है और उससे वे खाने का काम लेते हैं । शब्द निकालनेवाले प्राणी उससे बोलने का भी काम लेते हैं । अधिकांश जीवों के मुँह में जीभ, दाँत और जबड़े होते हैं; और उसे खोलने या बंद करने के लिये आगे की ओर ओंठ होते हैं । पक्षियों तथा कुछ और जीवों के मुँह में दाँत होते । कुछ छोटे छोटे जीव ऐसे भी होते हैं जिनका मुँह पेट या शरीर के किसी और भाग में होता है । २उदाहरण
. कतओक दैत्य मारि मुँह मेलत कतओ उगलि कैल कूड़ा । -
मुनष्य का मुखबिबर
विशेष
. प्रायः गरमी आदि के रोग में पारा आदि कुछ विशिष्ट औषद खाने से ऐसा होता है । - मनुष्य अथवा किसी और जीव के सिर का अगला भाग जिसमें माथा, आँखें, नाक, मुँह, कान, ठोड़ी और गाल आदि अंग होते हैं , चेहरा
-
दाह कर्म करना , मुरदे को जलाना , (उपेक्षा॰) , (३) कुछ ले देकर दूर करना , (अपना) मुँह टेढ़ा करना=मुँह फुलाना , अप्रसन्नता या असतोष प्रकट करना , (दूसरे का) मुँह टेढ़ा करना= दे॰ 'मुँह तोड़ना' , मुँह ढाँकना=किसी के मरने पर उसके लिये शोक करना या रोना , (मुसल॰) , (किसी का) मुँह ताकना=(१) किसी का मुखापेक्षी होना , किसी के मुँह की और, कुछ पाने आदि की आशा से देखना
विशेष
. प्रायः लाग मानते है कि प्रातःकाल सोकर उठने के समय शुभ या अशुभ आदमी का मुँह देखने का फल दिन भर मिला करता है । . इसके साथ संयो॰ क्रि॰ लेना या बैठना आदि का भी प्रयोग होता है ।उदाहरण
. इमान जामिन की दोहाई जिस तरह पीठ दिखाते हो उसी तरह मुँह भी दिखाओ । - किसी पदार्थ के ऊपरी भाग का विवर जो आकार आदि में मुँह से मिलता जुलता हो , जैसे,—इस बरतन का मुँह बाँधकर रख दो
- सूराख , छिद , छद्र , जैसे,— दो दिन में इस फोड़े में मुँह हो जायगा
- मुलाहजा , मुरव्वत , लिहाज , जैसे,—हमे��� तो खाली तुम्हारा मुँह है; उससे तो हम कभी बात ही नहीं करते
- योग्यता , सामर्थ्य , शक्ति , जैसे,—तुम्हारा मुँह नहीं है कि तुम उसके सामने जाओ
- साहस , हिम्मत
- ऊपरी भाग , उपर की सतह या किनारा
मुंह के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएमुँह के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिएमुंह के यौगिक शब्द
संपूर्ण देखिएमुंह से संबंधित मुहावरे
मुंह के कन्नौजी अर्थ
मुँह, मुँहु
संज्ञा, पुल्लिंग
- प्राणियों के शिरोभाग में स्थित वह छिद्र जिससे आहार ग्रहण किया जाता है, बोला जाता है, मुख
मुंह के मगही अर्थ
- प्राणियों के खाने-पीने और बोलने का अंग; चूल्हे में ईंधन झोकने का छेद; कोठी,ठेध आदि से अन्न बाहर गिराने का छेद; भभका, आन; बरतन तथा बर्तननुमा अन्य पदार्थ का खुला भाग, जिससे उसका उपयोग होता है; छेद, सुराख, बिल; खुलने या निकलने की दिशा, यथा: पूरब मुंह के घर
- कलंक; बदनामी; बेइज्जती, किसी को कलंकित करने का काम
- खोटी या ओछी बात बोलने वाला; अपशब्द या अशिष्ट कथन करने वाला, खरी खोटी सुनाने वाला
- मुँह दुबरई, दे. 'मुँहचोर'
- मुँह दुबरई, दे. 'मुँहचोर'
- नववधु का मुह देखने का रस्म , दे. 'मुँहछुआई'
- नि:संकोच बोलने वाला, जो किसी की बात का तुरत जवाब , दे. 'मुँहफट'
- खाद्य पदार्थ उपलब्ध रहने पर भी न खाना
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा