munmunaa meaning in kannauji
मुनमुना के कन्नौजी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- एक वनस्पति विशेष. 2. मैदे का बना हुआ एक पकवान
मुनमुना के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Masculine
- grass grown in a wheat field which has black grains or seeds If mixed in wheat, it makes the flour bitter and black
- a type of fine flour dish which is fried in the shape of rope
मुनमुना के हिंदी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- गेहूं के खेत में पैदा होने वाली मोथा नाम की घास जिसमें काले दाने या बीज भी होते हैं अगर गेहूं में मिल जाये तो आटे को कड़वा और काला कर देता है, मैदे का बना हुआ एक प्रकार का पकवान जो रस्सी की तरह बटकर छाना जाता है
-
खस- खस की तरह का पर उससे बड़ा एक प्रकार का काला दाना , प्याजी
विशेष
. यह दाना गेहूँ के खेत में उत्पन्न होता है और प्रायः उसके दानों के साथ मिला रहता है । इसके मिले रहने के कारण आटे का रंग कुछ काला पड़ जाता है और स्वाद कुछ कड़वा हो जाता है ।
विशेषण
- बहुत छोटा वा थोड़ा
मुनमुना के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा