मुकदमा

मुकदमा के अर्थ :

  • स्रोत - अरबी

मुकदमा के गढ़वाली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • न्यायालय में पेश किया गया विवाद, अभियोग
  • दावा

Noun, Masculine

  • case, suit, law-suit

मुकदमा के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • a case
  • suit, law-suit

मुकदमा के हिंदी अर्थ

मुक़दमा, मुक़द्दमा

संज्ञा, पुल्लिंग

  • दो पक्षों के बीच का धन, अधिकार आदि से संबंध रखने वाला कोई झगड़ा अथवा किसी अपराध (जुर्म) का मामला जो निबटारे या विचार के लिए न्यायालय में जाए, न्यायालय में गया हुआ विवादास्पद विषय, व्यवहार या अभियोग

    विशेष
    . मुक़दमे दीवानी, अर्थात् लेन-देन या व्यवहार के संबंध में भी होते हैं, और फ़ौजदारी अर्थात् दंड-विधान के अनुसार किसी को दंडित करने के लिए भी। वादी और प्रतिवादी को आरंभ से अंत तक जितनी अदालती कार्रवाइयाँ करनी पड़ती हैं, उन सबका अंतर्भाव मुक़दमे में ही होता है।

    उदाहरण
    . वह वकील जो मुक़दमा हाथ में लेता है, वही जीतता है।

  • धन का अधिकार आदि पाने के लिए अथवा किए हुए अपराध पर दंड दिलाने के लिए किसी के विरुद्ध न्यायालय में कार्रवाई, दावा, नालिश
  • किसी पुस्तक की प्रस्तावना, भूमिका, प्राक्कथन
  • काम, कार्य
  • कोई बात या विषय अथवा विवरण विस्तारपूर्वक किसी के सामने उपस्थित करना

मुकदमा के यौगिक शब्द

संपूर्ण देखिए

मुकदमा से संबंधित मुहावरे

  • मुकदमा लड़ना

    मुकदमें में अपने पक्ष में प्रयत्न करना

  • मुहावरा

    लक्षण या व्यंजना द्वारा सिद्ध वाक्य या प्रयोग जो किसी एक ही बोली या लिखी जानेवाली भाषा में प्रचलित हो और जिसका अर्थ प्रत्यक्ष (अभिधेय) अर्थ से विलक्षण हो, रूढ़ लाक्षणिक प्रयोग, किसी एक भाषा में दिखाई पड़नेवाली असाधारण शब्दयोजना अथवा प्रयोग, जैसे,—'लाठी खाना' मुहावरा है; क्योंकि इसमें 'खाना' शब्द अपने साधारण अर्थ में नहीं आया है, लाक्षणिक अर्थ में आया है, लाठी खाने को चीज नहीं है, पर बोलचाल में 'लाठी खाना' का अर्थ 'लाठी का प्रहार सहना' लिया जाता है, इसी प्रकार 'गुल खिलाना' 'घर करना', 'चमड़ा खींचना', 'चिकनी चुपड़ी बातें' आदि मुहावरे के अंतर्गत हैं, कुछ लोग इसे 'रोजमर्रा' या 'बोलचाल' भी कहते हैं

मुकदमा के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • अदालत में गया हुआ मामला

मुकदमा के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • न्यायालय के समक्ष निर्णय हेतु विवाद प्रकरण

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा