मुरब्बा

मुरब्बा के अर्थ :

  • स्रोत - अरबी

मुरब्बा के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • jam
  • conserve
  • a square

मुरब्बा के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • ऐसा चतुष्कोण जिसके चारों भुज बरावर हों
  • चाशनी में पकाया हुआ फलों आदि का पाक, जैसे- आँवला का मुरब्बा
  • चीनी या मिसरी आदि की चाशनी में रक्षित किया हुआ फलों या मेवों आदि का पाक जो उत्तम खाद्य पदार्थों में माना जाता है, क्रि॰ प्र॰—डालना, —पड़ना, —बनाना
  • किसी अंक को उसी अंक से गुणन करने से प्राप्त फल, वर्ग
  • वह मिठाई जो फलों आदि को चीनी आदि की चाशनी में पकाकर बनाई जाती है

    उदाहरण
    . आँवले का बना मुरब्बा बहुत स्वादिष्ट होता है ।

  • कच्चे फल (जैसे-आँवले, आम, बेल, सेब आदि) को चीनी की चाशनी में पकाने पर तैयार होनेवाला पाक

विशेषण

  • उसी अंक से गुणन द्बारा प्राप्त, वर्गीकृत, जैसे, मुरब्बा गज

मुरब्बा के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • एक विशेष प्रकार का मिष्ठान्न

मुरब्बा के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • शक्कर की चासनी में पकाया हुआ फल, क्षेत्रफल

मुरब्बा के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • शीरे में रक्षित फल

मुरब्बा के मालवी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • कच्चे आम, आँवले आदि को शकर की चासनी में डालकर बनाया हुआ मुरब्बा।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा