murDaa meaning in hindi
मुरडा के हिंदी अर्थ
संस्कृत ; संज्ञा, स्त्रीलिंग
- भारत के पश्चिमोत्तर दिशा की एक नगरी
देशज ; संज्ञा, पुल्लिंग
-
भूने हुए गरमागरम गेहूँ में गुड़ मिलाकर बनाया हुआ लड्डु , गृड़धानी
उदाहरण
. पुनि संधाने आए बसाँधे । दूघ दही के मुरंडा बाँधे । -
पानी निकालकर पिंडाकार बँधा दही या छेना का मीठा और नमकीन खाद्यपदार्थ
उदाहरण
. असर दही कै मुरंडा बाँधे । औ सँधान बहु भाँतिन साधे ।
मुरडा से संबंधित मुहावरे
मुरडा के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा