मुर्ग़ाबी

मुर्ग़ाबी के अर्थ :

  • स्रोत - फ़ारसी

मुर्ग़ाबी के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • मुरगे की जाति का एक पक्षी , जलकुक्कुट , जलमुरगा

    विशेष
    . यह जल में तैरता और मछलियाँ पकड़कर खाता है । यह पानी के भीतर बहुत देर तक गोता मारकर रह सकता है । इसके पर कोमल होते हैं और नर मादा दोनों प्रायः एक से ही होते हैं।

मुर्ग़ाबी के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • see मुर्ग़ाबी

मुर्ग़ाबी के अवधी अर्थ

मुरगाबी

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • पानी की चिड़िया

मुर्ग़ाबी के कन्नौजी अर्थ

मुरगाबी

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • प्रायः पानी में रहने वाली चिड़िया, जलपक्षी

मुर्ग़ाबी के मगही अर्थ

मुरगाबी

संज्ञा

  • पानी में रहने वाली काले रंग की एक चिड़िया

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा