मुरहा

मुरहा के अर्थ :

  • अथवा - मुरहंठ

मुरहा के अवधी अर्थ

विशेषण, पुल्लिंग

  • चालाक, तरकीब करनेवाला

मुरहा के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • सूर को मारनेवाले, विष्णु या श्रीकृष्ण

संस्कृत ; विशेषण

  • (बालक) जो मूल नक्षत्र में उत्पन्न हुआ हो, (ऐसा बालक माता पिता के लिये दोषी माना जाता है)
  • जिसके माता पिता मर गए हों, अनाथ, यतीम
  • नटखट उपद्रवी, शरारती

हिंदी ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • वह जो चलते हुए कोल्हू में गँड़ेरियाँ डालता है

मुरहा के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • वह बालक जो मूल नक्षत्र में उत्पन्न हुआ हो

मुरहा के कन्नौजी अर्थ

विशेषण

  • मूल नक्षत्र में जनमा हुआ. (बालक) 2. दुराग्रही, दुष्ट. (गाली) 3. अनाथ, नटखट

मुरहा के बघेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • बिना बाप महतारी के अनाथ बालका

मुरहा के बुंदेली अर्थ

विशेषण, स्त्रीलिंग

  • धृष्ट, शैतान

मुरहा के ब्रज अर्थ

विशेषण, पुल्लिंग

  • जिसका पिता मर गया हो; नटखट ; पापी

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा