मुसल्ला

मुसल्ला के अर्थ :

  • स्रोत - अरबी

मुसल्ला के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • नमाज़ पढ़ने की दरी या चटाई
  • 'मुसलमान', उदा॰—जिस दरगाह मुसल्ला बैठा डारै चादर काजी, —चरण॰ बानी॰ पृ॰
  • ईदगाह, नमाज पढ़ने का स्थान
  • एक प्रकार का बरतन जो बड़े दिए के आकार का होता है, यह बीच मे उभरा हुआ होता है, इसमें मुहर्रम में चढ़ौआ चढाया जाता है

मुसल्ला के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • वह दरी या बोरिया जिस पर नमाज पढ़ी जाय. 2. नमाज पढ़ने की जगह 3. मुसलमान

मुसल्ला के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • नमाज के लिए बिछाया जाने वाला आसन

मुसल्ला के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा