मसलमान

मसलमान के अर्थ :

मसलमान के मालवी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • मुसलमान

मसलमान के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • a Mohammedan
  • Muslim

Adjective

  • see मुसलमान

मसलमान के हिंदी अर्थ

मुसलमान, मुसलिम, मुस्लिम

फ़ारसी ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • वह जो मुहम्मद साहब के चलाए हुए संप्रदाय में हो, मुहम्मद साहव का पूर्णतः अनुयायी और इस्लाम धर्म को माननेवाला, मुहम्मदी

    उदाहरण
    . हिंदू मैं क्या और है मुसललान मैं और । साहब सबका एक है व्याप रहा सब ठौर ।

  • मुसलमान; मुस्लिम; मोमिन; यवन
  • इस्लाम धर्म को मानने वाला व्यक्ति; इस्लाम का अनुयायी; मुस्लिम
  • मुहम्मद साहब द्वारा चलाए हुए सम्प्रदाय का अनुयायी

    उदाहरण
    . भारत में हिंदू,मुसलमान,सिख,इसाई आदि सभी मिलजुल कर रहते हैं ।

  • मुहम्मद साहब द्वारा चलाए हुए संप्रदाय का अनुयायी
  • वह जो मुहम्मद साहब के चलाए हुए संप्रदाय का अनुयायी हो, इस्लाम धर्म का अनुयायी, इस्लाम धर्म को मानने वाला व्यक्ति, मुस्लिम

विशेषण

  • मुसलमान का या मुसलमान संबंधी

मसलमान के अवधी अर्थ

मुसलिम

  • मुसलिम नाई (हिंदू से भिन्न)

मसलमान के कन्नौजी अर्थ

मुसलमान

अरबी ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • इसलाम मजहब को मानने वाला

मसलमान के बुंदेली अर्थ

मुसलमान

संज्ञा, पुल्लिंग

  • मुहम्मद साहब द्वारा प्रवर्तित धर्म को मानने वाला (वि. रूप में भी प्रयुक्त)

मसलमान के मैथिली अर्थ

मुसलमान

संज्ञा

  • इसलाम धर्मकँ माननिहार व्यक्ति

मुसलमान के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा