मुश्किल

मुश्किल के अर्थ :

  • स्रोत - अरबी

मुश्किल के अँग्रेज़ी अर्थ

Adjective

  • difficult, hard
  • intricate

मुश्किल के हिंदी अर्थ

विशेषण

  • जो करने में बहुत कठिन हो, जो आसान न हो, कठिन, दुष्कर, दुस्साध्य
  • जटिल, पेचीदा
  • जो कूटता से भरा हुआ हो या बहुत ही कठिन हो
  • बारीक, सूक्ष्म

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • कठिनता , दिक्कत , कठिनाई
  • मुसीबत , विपति , संकट , क्रि॰ प्र॰—आना , —पड़ना , —में पड़ना
  • वह स्थिति जिसमें कोई काम करने में कुछ अड़चन या बाधा हो

मुश्किल के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

मुश्किल के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

मुश्किल से संबंधित मुहावरे

मुश्किल के कुमाउँनी अर्थ

मुश्कल

विशेषण

  • मुश्किल, कठिन, कष्टसाध्य

अन्य भारतीय भाषाओं में मुश्किल के समान शब्द

पंजाबी अर्थ :

मुशकल - ਮੁਸ਼ਕਲ

मुशकल - ਮੁਸ਼ਕਲ

गुजराती अर्थ :

मुश्केल - મુશ્કેલ

मुश्केली - મુશ્કેલી

अडचण - અડચણ

विघ्न - વિઘ્ન

उर्दू अर्थ :

मुश्किल - مشکل

परेशानी - پریشانی

कोंकणी अर्थ :

कठीण

अडचण

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा