musra meaning in bajjika
मुसरा के बज्जिका अर्थ
संज्ञा
- कटहल के भीतर की कड़ी वस्तु (रीढ़)
मुसरा के हिंदी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- पेड़ की वह जड़ जिसमें एक ही मोटा पिंड धरती के अंदर दूर तक चला जाय और इधर उधर शाखाएँ न हों, जैसे,—मूली, सेमल आदि की जड़, 'झगरा' का उलटा
मुसरा के यौगिक शब्द
संपूर्ण देखिएमुसरा के अंगिका अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- पेड़ की वह जड़ जिसमें एक ही मोटा पिण्ड धरती के भीतर दूर तक चला गया हो उसमें शाखायें न हो। पके हुए कटहल के बीच जो मूसल के समान होता है
मुसरा के अवधी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- जड़ का मुख्य भाग
मुसरा के मगही अर्थ
संज्ञा
- दे. 'मुसडा'
मुसरा के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा