मुठिआ

मुठिआ के अर्थ :

मुठिआ के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • प्रति दिन एक-एक मुट्ठी कए सञ्चित अन्न जे चन्दामे देल जाइत अछि

Noun

  • contribution to charity fund of fistful of grain per day.

मुठिआ के बज्जिका अर्थ

संज्ञा

  • मुट्ठी भर का प्रतिदिन का दान

मुठिआ के मगही अर्थ

संज्ञा

  • (मुट्ठी)खरची के अन्न में से प्रतिदिन एक मुट्ठी जमा किया हुआ अन्न, सामूहिक या सापाजिक काम के लिए प्रत्येक घर से थोड़ा-थोड़ा अन्न की उगाही; अस्त्र, शस्त्र या औजार की मूठ, बेंट, दस्ता; हल के लगना के सिरे पर का गांठदार मूठ

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा