muThThaa meaning in hindi

मुठ्ठा

  • स्रोत - संस्कृत

मुठ्ठा के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • हाथ की वह मुद्रा जो उंगलियों को मोड़कर हथेली पर दबा लेने से वनती है , बँधी हुई हथेली
  • उतनी वस्तु जितनी उपर्युक्त मुद्रा के समय हाथ में आ सके , जैसे, एक मुठ्ठी चावल
  • कब्जा , पकड़
  • उपर्युक्त मुद्र के समय बंधे हुए पंजे की चैड़ाई का मान , बँधी हथेली के बराबर का विस्तार , जैसे,—इसका किनारा , मुठ्ठी भर ऊँचा होना चाहिए
  • हाथों से किसी के अंगों को विशेषतः हाथ पैर को पकड़ पकड़कर दवाने क्रिया जिससे शरीर की थकावट दूर होती है , चंपी , क्रि॰ प्र॰—भरना
  • एक प्रकार की छोटी पतली लकड़ी जिसके दोनों सिरे कुछ मोटे और गोल होते हैं और छोटे बच्चों को खेलने के लिये दी जाती है , इसे बच्चे प्रायः चूसा करते हैं , चुसनी
  • घोड़े के सूम और टखने के बीच का भाग
  • बच्चों का एक खिलौना , दे॰ 'मुठुकी'

मुठ्ठा के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

मुठ्ठा से संबंधित मुहावरे

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा