muTThaa meaning in english
मुट्ठा के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Masculine
- a bundle (of straw etc. which can be held in one's grip)
- handle
मुट्ठा के हिंदी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- घास, फूस, तृण या ड़ंठल का उतना पूला जितना हाथ की मुट्ठी में आ सके
- चंगूल भर वस्तु, जितनी एक मुठ्ठी में आ सके उतनी वस्तु, जैसे, एक मुट्ठा आटा
- समेटा या बंधा हुआ समूह जो मुट्टी में आ सके पुलिंदा, जैसे, कागज का मुट्ठा, तार का मुठ्ठा
- शास्त्र या यंत्र आदि का वह अंश जो उसके प्रयोग के समय मुट्टो में पकड़ा जाय, बेंट, दस्ता
- धुनियों का वेलन के आकार का वह औजार जिससे रूई धुनते समय तांत पर आघात किया जाता है
- कपड़े की गद्दा जो प्रायः पहलवान आदि बाहों पर मोटाई दिखनाले या सुंदरता बढाने के लिये बाँधते हैं
मुट्ठा के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिएमुट्ठा के यौगिक शब्द
संपूर्ण देखिएमुट्ठा के अंगिका अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- घास, फूस, तृण आदि का उतना पुला जितना हाथ की मुट्ठी में आ सके
मुट्ठा के बज्जिका अर्थ
संज्ञा
- एक मुट्ठी
मुट्ठा के ब्रज अर्थ
विशेषण, पुल्लिंग
- मुट्ठी भर
- मूंठ , मुष्टि
मुट्ठा के मगही अर्थ
संज्ञा
- घास, फसल, पुआल आदि का उतना भाग जो हाथ् में आ सके हाथ में आ सकने भर की वस्तु का परिमाण या मात्रा; अस्त्र, शस्त्र, औजार आदि का वह अंश जिसे हाथ से पकड़ कर उसका प्रयोग करते हैं,दस्ता, बेंट
मुट्ठा के मैथिली अर्थ
संज्ञा
- घास आदिक मुट्ठी भर पुञ्ज
Noun
- handful bundle/roll.
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा