मुट्ठा

मुट्ठा के अर्थ :

  • स्रोत - हिंदी

मुट्ठा के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • घास आदिक मुट्ठी भर पुञ्ज

Noun

  • handful bundle/roll.

मुट्ठा के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • a bundle (of straw etc. which can be held in one's grip)
  • handle

मुट्ठा के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • घास, फूस, तृण या ड़ंठल का उतना पूला जितना हाथ की मुट्ठी में आ सके
  • चंगूल भर वस्तु, जितनी एक मुठ्ठी में आ सके उतनी वस्तु, जैसे, एक मुट्ठा आटा
  • समेटा या बंधा हुआ समूह जो मुट्टी में आ सके पुलिंदा, जैसे, कागज का मुट्ठा, तार का मुठ्ठा
  • शास्त्र या यंत्र आदि का वह अंश जो उसके प्रयोग के समय मुट्टो में पकड़ा जाय, बेंट, दस्ता
  • धुनियों का वेलन के आकार का वह औजार जिससे रूई धुनते समय तांत पर आघात किया जाता है
  • कपड़े की गद्दा जो प्रायः पहलवान आदि बाहों पर मोटाई दिखनाले या सुंदरता बढाने के लिये बाँधते हैं

मुट्ठा के यौगिक शब्द

संपूर्ण देखिए

मुट्ठा के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • घास, फूस, तृण आदि का उतना पुला जितना हाथ की मुट्ठी में आ सके

मुट्ठा के बज्जिका अर्थ

संज्ञा

  • एक मुट्ठी

मुट्ठा के ब्रज अर्थ

विशेषण, पुल्लिंग

  • मुट्ठी भर
  • मूंठ , मुष्टि

मुट्ठा के मगही अर्थ

संज्ञा

  • घास, फसल, पुआल आदि का उतना भाग जो हाथ् में आ सके हाथ में आ सकने भर की वस्तु का परिमाण या मात्रा; अस्त्र, शस्त्र, औजार आदि का वह अंश जिसे हाथ से पकड़ कर उसका प्रयोग करते हैं,दस्ता, बेंट

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा