मूढ़

मूढ़ के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

मूढ़ के अँग्रेज़ी अर्थ

Adjective

  • stupid, foolish, imbecile, silly
  • infatuated
  • hence मूढ़ बुद्धि ~मूढ़ मति (a)

मूढ़ के हिंदी अर्थ

विशेषण

  • अज्ञान, मूर्ख, जड़बुद्धि, बेवकुफ, अहमक
  • ठक, स्तव्ध, निश्चेष्ट
  • जिसे आगा पोछा न सूझता हो, ठगमारा

संज्ञा, पुल्लिंग

  • योग में चित्त की पाँच वृत्तियों या अवस्थाओं में से एक, जिसमें चित्त तमोगुण के कारण तंद्रायुक्त या स्तव्ध रहता है, कहा गया है कि यह अवस्था योग के लिये अनुकूल या उपयुक्त नहीं होती, विशेष दे॰ 'चित्तभूमि'

मूढ़ के ब्रज अर्थ

विशेषण

  • मूर्ख , नासमझ

मूढ़ के मगही अर्थ

विशेषण

  • (मूढ=जड़ =मूर्ख) जड़बुद्धि, मूर्ख, अज्ञानी

मूढ़ के मैथिली अर्थ

विशेषण

  • मतिहीन, मूर्ख
  • अकचकाएल, हतबुद्धि

Adjective

  • simpleton.
  • at a fix.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा