मूंद

मूंद के ब्रज अर्थ

सकर्मक क्रिया, सकर्मक

  • बंद करना , ढंकना

    उदाहरण
    . कबहुँ पलक हरि मूंदि लेत हैं कबहुँ अधर फरकावै ।

मूंद के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • कुल्हाड़ी का वह भाग जिसमें बेंट डालने के लिए एक छेद होता है, महुँओं को गर्मियों में खूब सुखाकर कूट कर डलियों में खूब दाब कर बंद करके रख देने के मूंद कहते है

मूंद के मालवी अर्थ

मूँद

क्रिया

  • बंद कर।

सूचनार्थ : औपचारिक आरंभ से पूर्व यह हिन्दवी डिक्शनरी का बीटा वर्ज़न है। इस पर अंतिम रूप से काम जारी है। इसमें किसी भी विसंगति के संदर्भ में हमें dictionary@hindwi.org पर सूचित कीजिए या सुझाव दीजिए।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा