muu.ng meaning in magahi
मूँग के मगही अर्थ
संज्ञा
- छोटे हरे दानों वाला एक प्रसिद्ध द्विदल अन्न, उस दलहन अन्न का पौधा
मूँग के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Feminine
- green lentil
मूँग के हिंदी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
-
एक गहरे हरे रंग का अन्न जिसकी दाल बनती है
विशेष
. मूँग भादों में प्रायः साँवाँ आदि और अन्नों के साथ बोई जाती है और अगहन में कटती है। इसके पौधे की टहनियाँ लता के रूप में इधर उधर फैली होती हैं। एक एक सींके में सेम को तरह तीन तीन पत्तियाँ होती हैं। फूल नीले या बैंगनी होते हैं। फलियाँ ढाई तीन अँगुल को पतली-पतली होती हैं और गुच्छा में लगती हैं। फलियों के भीतर 5-6 लंबे गोल दाने होते हैं, जिसके मुह पर की बिंदी उर्द की तरह स्पष्ट नहीं होती। मूँग के लिए बलुई मिट्टी और थोड़ी वर्षा चाहिए। मूँग कई प्रकार की होती है- हरी, काली याली, पीली। हरी या पीली मूँग अच्छी समझी जाती है और 'सोना मूँग' कहलाती है। वैद्यक में मूँग रुखी, लघु, धारक, कफघ्न, पित्तनाशक, कुछ वायुवर्धक, नेत्रों के लिए हितकर और ज्वरनाशक कही गई है। बनमूँग के भी प्रायः यही गुण हैं। मूँग की दाल बहुत हल्की और पथ्य समझा जाती है; इसी से रोगियों को प्रायः दी जाती है। इससे बड़ी, पापड़, लड्डू आदि भी बनते है।उदाहरण
. मूँग की दाल मुझे बहुत ही पसंद है।
मूँग के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएमूँग से संबंधित मुहावरे
मूँग के कन्नौजी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- दाल के काम आने वाला एक द्विदल अनाज
मूँग के कुमाउँनी अर्थ
मूङ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- देखिए : मूंग
मूँग के गढ़वाली अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- एक प्रसिद्ध अन्न जिसकी दाल बनती है
Noun, Feminine
- green grain, a variety of pulse,s green gram. Vigna radiata.
मूँग के बुंदेली अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- एक दलहनी अनाज
मूँग के ब्रज अर्थ
पुल्लिंग
- एक अन्न विशेष
मूँग के मैथिली अर्थ
संज्ञा
- एक दलिहन, खेरही
Noun
- green lentil.
मूँग के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा