मूँगफली

मूँगफली के अर्थ :

  • स्रोत - हिंदी

मूँगफली के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • एक प्रकार का क्षुप्र जिसकी खेती फलों के लिये प्रायः सारे भारत में की जाती है

    विशेष
    . यह क्षुप तीन चार फुट तक ऊँचा होकर पृथ्वी पर चारों और फैल जाता है । इसके डंठल रोएँदार होते हैं और सींकों पर दो दो जोड़े पत्ते होते हैं जो आकर में चकवँड के पत्तों के समान अंडाकार, पर कुछ लंबाई लिए होते हैं । सूर्यास्त होने पर इसके पत्तों के जोड़े आपस में मिल जाते हैं और सूर्योदय होने पर फिर अलग हो जाते हैं । इसमें अरहर के फूलों के से चमकीले पीले रंग के २-३ फूल एक साथ और एक जगह लगते हैं । इसकी जड़ में मिटटी के अंदर फल लगते हैं जिनके ऊपर कड़ा और खुरदुरा छिलका होता है तथा अदर गोल, कुछ लंबोतरा और पतले लाल छिलकेवाला फल होता है, जो रूप, रँग तथा स्वाद आदि में बादाम से बहुत कुछ मिलता जुलता होता है । इसी कारण इसे 'चिनिया बादाम' भी कहते है ।

  • इस क्षुप का फल , चिनिया बादाम , विलायती मूँग
  • एक प्रकार का पौधा जिसकी फली बादाम की तरह की पर ज़मीन के अंदर होती है

    उदाहरण
    . उसने मूँगफली को जड़ सहित उखाड़ दिया ।

  • बादाम की तरह की एक फली जो ज़मीन के अंदर होती है

    उदाहरण
    . वह मूँगफली खा रहा है ।

  • मूँगफली के अंदर का भाग
  • एक पौधा जिसके फल से तेल निकला जाता है और खाने के काम में लाया जाता है
  • इसक्षुप का फल, चिनिया बादाम, विलायती मूंग, एक किस्म का मेवा जिस की फलियों में से बादाम की तरह दाने निकलते हैं जिससे तेल निकला जाता है और खाने के काम में लाया जाता है, बहुत छोटा, तुच्छ, नाचीज, उपेक्षा के योग्य, उपेक्षणीय

मूँगफली के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • ground-nut

मूँगफली के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • जमीन पर चारो ओर फैलने वाला एक प्रकार का क्षुप जिसकी जड़ों में लगने वाली फलियाँ खाने और तेल निकालने के काम आती हैं

मूँगफली के गढ़वाली अर्थ

मूंगफळी

  • जमीन पर फैलने वाला एक पौधा जिसकी फली जमीन के अन्दर रह कर पकती है और स्वाद बादाम की तरह होता है, चिनिया बादाम
  • groundnut, an oily food. Arachis hypogea.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा