muurcchanaa meaning in hindi

मूर्च्छना

  • स्रोत - संस्कृत

मूर्च्छना के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • संगीत में एक ग्राम से दूसरे ग्राम तक जाने में सातो स्वरों का आरोह अवरोह

    विशेष
    . ग्राम के सातवें भाग का नाम मूर्च्छना है । भरत के मत से गाते समय गले को कँपाने से ही मूर्च्छना होती है; और किसी किसी का मत मत है कि स्वर के सूक्ष्म विराम को ही मूर्च्छना कहते हैं । तीन ग्राम होने के कारण २१ मूर्च्छनाएँ होती हैं जिनका व्योरा इस प्रकार है—

    उदाहरण
    . सूर नाद ग्राम नूत्यति मानि । मुख वर्ग विविध आलाप काल । बहु कला जाति मूर्च्छना मानि । बढ़ भाग गमक गुन चलत जानि । . सुर मूर्च्छना ग्राम लै ताला । गावत कृष्णचरित सब ग्वाला ।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा