मूसर

मूसर के अर्थ :

  • स्रोत - हिंदी
  • अथवा - मुसर

मूसर के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • ओखल में डालकर अन्न कूटने का डंडा विशेष ; बलदेव जी का अस्त्र विशेष

    उदाहरण
    . ल हर मूसर ऊसर कहूँ आयो तहाँ बनिक १० ३४८/१२५

मूसर के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • दे॰ 'मूसल'

    उदाहरण
    . गुन ज्ञान गुमान भभोरे बड़ी कलपद्रुम काटत मूसर को ।

  • गँवार, अपढ़, असभ्य

मूसर के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

मूसर के कन्नौजी अर्थ

मूसरु

संज्ञा, पुल्लिंग

  • लकड़ी का लगभग तीन फिट लम्बा मोटा डंडा जिसमें बीच में पकड़ने के लिए बना होता है और नीचे लोहे का छल्ला लगा होता है, जिससे धान आदि कूटा जाता है

मूसर के बघेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • मूसल, जड़ प्रवृत्ति का मूर्ख, अक्ल से हीन

मूसर के बज्जिका अर्थ

संज्ञा

  • मूसल

मूसर के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • मूसल, धान कूटने का उपकरण, बलराम जी का अस्त्रा

मूसर के भोजपुरी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • मूसल, ओखल का डंडा, जिससे धान कूटने का कार्य सम्पादित किया जाता है;

    उदाहरण
    . ससुई पतोहिया में लागल बा झगड़बा कइली मुसरवा के मार(बिरहा)।

Noun, Masculine

  • pestle.

मूसर के मगही अर्थ

संज्ञा

  • अनाज कूटने या छांटने का एक सिर पर लोहे का छल्ला (साम) लगा या बिना साम का काठ का डंडा, मूसल

मूसर के मैथिली अर्थ

  • दे. मु

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा